मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने का निर्देश
मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: मतदान केंद्रों पर ए एम एफ की उपलब्धता को लेकर समाहरणालय सभागार में स्टेक होल्डर के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने की। बैठक में उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, झारखण्ड बिजली वितरण निगम लि०, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, महाप्रबधंक, (प्रशासन), भारत कोकिंग कोल लि०, डीवीसी, मैथन एवं पंचेत, सेल, एमपीएल, टाटा स्टील, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल सं०-1, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल सं0-2, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, धनबाद / झरिया / गोविन्दपुर/निरसा / लोयाबाद, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद चिरकुण्डा, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बूथों में एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी मतदान केंद्रों में रैंप की मरम्मती, शौचालय की साफ सफाई, बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, फर्नीचर की व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने सीपीएमएफ के आवासन हेतु चिन्हित स्थानों में मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, बिजली, शौचालय समेत आदि की व्यवस्था हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा सभी बूथों पर वॉल पेंटिंग कर बूथ से संबंधित विवरण प्रकाशित करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त से समन्वय स्थापित करें एवं शहरी क्षेत्र के लिए नगर आयुक्त से समन्वय स्थापित कर सभी संबंधित पदाधिकारी इन सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा समेत सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहे।