सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश

0
IMG-20231002-WA0106

सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद  : धनबाद जिला प्रशासन की दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में सभी पूजा समितियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए। जिसके तहत सभी पूजा समिति अपने पंडाल/ मेला स्थल के आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। आयोजकों द्वारा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे व अग्निशमन सुरक्षा यंत्र की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेगी। आयोजन के दौरान अश्लील गानों को बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दशहरा उपरांत सभी प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्व से निर्धारित मार्गों पर ही होगा।

धनबाद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी संदिग्ध वस्तु अथवा संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी पूजा समिति, स्थानीय पुलिस के अलावे कंट्रोल रूम को दें। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक एवं भड़काऊ संदेश को पोस्ट, लाइक, शेयर या कमेंट करने वालों के खिलाफ विधिसम्मत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *