बंगाल-झारखंड सीमा पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश

0
IMG-20241026-WA0125

बंगाल-झारखंड सीमा पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया दोनों राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक

डीजे न्यूज, धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित झारखंड व पश्चिम बंगाल के प्रशानिक अधिकारियों के साथ शनिवार को मैथन के चेयरमैन गेस्ट हाउस में समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने झारखंड से लगने वाले सीमा धनबाद, बोकारो एव रामगढ़ के सभी सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने और हर गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दोनों राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को दी।  साथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के तहत सीमा पर स्थित चेकनाका पर हथियार, शराब नगद सहित गैरकानूनी वस्तुओं पर विशेष चौकसी रखने का सलाह देते हुए कहा कि होटल, ढाबा पर भी दोनों राज्य के पदाधिकारी विशेष नजर रखें। बंगाल प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि सीमा पर लगने वाले मिरर चेकपोस्ट को और भी सक्रिय बनाएँ ताकि हमारी जांच में अगर कुछ छूट गई है तो बंगाल में उसे ट्रेस किया जा सके एवं कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी संबंधित पदाधिकारी से ली।

उन्होंने हर हाल में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर तत्पर रहने का निर्देश दिया। मौके पर डीआइजी बोकारो रेंज सुरेंद्र कुमार झा, धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा, बोकारो उपायुक्त विजया जाधव, धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन , डीआइजी सीआरपीएफ बोकारो रेंज ब्रजेश सिंह, बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एसीपी कुलटी एस के जावेद हुसैन, डीडीसी सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, कमांडेंट सीआरपीएफ राजीव रंजन, एसडीओ रघुनाथपुर, एसडीपीओ रघुनाथपुर समेत पश्चिम बंगाल के सभी सीमावर्ती क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *