सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दायित्वों पर अमल करने के निर्देश

0
IMG-20231121-WA0046

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दायित्वों पर अमल करने के निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। उन्होंने पीएचसी, सीएचसी, एचएससी की समस्याओं, नियमित टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, एमटीसी सेंटर की भी समीक्षा समेत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दायित्व पर भी चर्चा की। उन्होंने सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रताप से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारियां ली। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शिविरों में चिकित्सक एवं कर्मियों की मौजूदगी, आयुष्मान मित्र की मौजूदगी, मोतियाबिंद समेत विभिन्न प्रकार की जांच की व्यवस्था, दवाईयों का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कैम्प के दौरान दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति कर ज्यादा से ज्यादा आवेदन जनरेट कर प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया। डीडीसी ने कहा कि कोशिश करें कि एक भी दिव्यांग योजना के लाभ से वंचित ना रहे, सभी को सरकारी लाभ मुहैया कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी डॉक्टरों एवं कर्मी को कैम्प में कम से कम 3 बजे तक एवं आखिरी व्यक्ति के आवेदन प्राप्त करने तक कैम्प में मौजूद रहने हेतु निर्देशित किया गया। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डॉक्टर अमित तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों से उप विकास आयुक्त को अवगत कराया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी पीएचसी, सीएचसी, एचएससी आदि को समय पर खोलने, डॉक्टरों एवं स्टाफ को समय से अस्पताल पहुंचने, अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य एवं चाइल्ड हेल्थ की समीक्षा करते हुए कहा कि अगर कही भी घरों में बच्चे का जन्म होता है तो उनकी ऑडिट करा कर जांच कराए कि किन कारणों से अस्पताल के बजाय घर मे बच्चे का जन्म हुआ। अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। एएनसी रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने गोविंदपुर प्रखंड के एमओआईसी को और अधिक प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी एमओआईसी को सहिया एवं एएनएम के साथ लगातार समीक्षा करते हुए समस्याओं के निष्पादन कर 100% एएनसी रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही टीकाकरण को लेकर सभी निजी अस्पतालों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी प्रकार के टीके 100% सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। जो भी अस्पताल नियमो का पालन नही करते उन्हें चिन्हित कर नोटिस करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीआरसीएचओ, समेत सभी एमओआईसी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *