15 मई तक मतदाता पर्ची वितरण करने का निर्देश

0
IMG-20240513-WA0183

15 मई तक मतदाता पर्ची वितरण करने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डाक मतपत्र कोषांग, परिवहन कोषांग के वरीय व नोडल पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने की। इस दौरान वोटर इनफार्मेशन स्लिप वितरण की अद्यतन स्थिति, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्रों पर एएमएफ की व्यवस्था, वोटर इनफार्मेशन स्लिप वितरण के पश्चात एएसडी की सूची, मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराने वाली सुविधाएं, मतदान के दिन वाहन की व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। डीसी ने 15 मई तक बूथवार शत प्रतिशत वोटर इनफार्मेशन स्लिप वितरण करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि वितरण कार्य में लगे बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ)  एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि मतदाता पर्ची प्रत्येक मतदाता को दी जाए। इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो। लापरवाही होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बूथों में एएमएफ की व्यवस्था, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी, मार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदान के दिन आवश्यकता अनुसार वाहन की असेसमेंट करते हुए अधियाचना परिवहन कोषांग को भेजने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही होम वोटिंग, रिसर्व पोलिंग पार्टी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए  राजीव रंजन, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी.द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *