आधार पंजीकरण के लिए लंबित मामलों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश
आधार पंजीकरण के लिए लंबित मामलों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: समाहरणालय में शनिवार को जिला आधार निगरानी समिति की बैठक एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी की अध्यक्षता में हुई। डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर आयोजित बैठक में बताया गया कि पीएससी में 52 एवं यूसीएल में 17 किट चलाए जा रहे हैं। एडीएम सप्लाई ने इन सभी स्थानों पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही आधार में बदलाव, नए आधार बनाने समेत अन्य कार्यों में निर्धारित दर ही लेने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने संबंधित कार्य की निर्धारित शुल्क सूचना पट पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वही शिक्षा विभाग से आए प्रतिनिधि को यह निर्देशित किया गया की विभाग से पत्राचार कर सभी बीआरसी में सारे किट को एक्टिवेट कराएं। साथ हीं जो भी मशीन उपलब्ध कराई गई हो वह स्थाई जगह पर होने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही समाज कल्याण पदाधिकारी को यह निर्देशित किया गया कि टैबलेट एवं आधार मशीन को एक्टिवेट करा कर आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत आधार बनाएं।
18 वर्ष से अधिक आयु के आधार पंजीकरण के लिए लंबित मामलों का प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। एडीएम सप्लाई ने कहा कि सभी बीडीओ फील्ड वेरिफिकेशन करने के बाद ही 18 से अधिक उम्र वाले आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित कराएं। मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, परियोजना पदाधिकारी यूआईडी अमित कुमार समेत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहें।