घरों से कचड़ा उठाने के लिए बैटरी चालित एवं मोटर युक्त वाहन खरीदने का निर्देश

0

घरों से कचड़ा उठाने के लिए बैटरी चालित एवं मोटर युक्त वाहन खरीदने का निर्देश

पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता पूर्वक कार्यों का निर्वहन करें पदाधिकारी : डीडीसी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शनिवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत अभियान की मासिक समीक्षात्मक आयोजित की गई। प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को तिसरी प्रखंड के तिसरी पंचायत एवं बिरनी प्रखंड के खरखारी पंचायत में बायोगैस प्लांट (गोबर गैस प्लांट) सामुदायिक मॉडल का निर्माण करने का निर्देश दिया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा ODF PLUS सरंचनाओ यथा सामुदायिक सोकपिट, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच का निर्माण (मल कचरा प्रबंधन) भस्मक निर्माण माहवारी स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने घरों से एकत्र किए गए ठोस कचरे को ग्राम स्तर के संग्रहण केंद्र तक ले जाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की राशि का उपयोग कर तीन पहिया वाहन बैटरी चालित वाहन एवं दुर्गम क्षेत्र के मोटर युक्त वाहन खरीदने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण करने पर भी जोर दिया। इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त द्वारा 07 सामुदायिक शौचालयों को कार्यरत करने के निर्देश दिए गए। तथा समाहरणालय परिसर में शौचालय निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया।

 

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा पृच्छा किए जाने पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी-2 के द्वारा बताया गया कि कुल 3192 शौचालयों का निर्माण कर लिया गया है। साथ ही पीएचईडी-1 के द्वारा बताया गया कि कुल 1763 शौचालयों का निर्माण कर लिया गया है। इसके अलावा उप विकास आयुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण वार रूम में इनवर्टर, बैटरी, चेयर एवं दो अदद एयर कंडीशन की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए इसके क्रय को लेकर विचार विमर्श किया। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के ससमय प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं इन सभी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं क्लस्टरवार संचालित सभी योजनाओं के बारे में मासिक प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बेहतर प्रबंधन के साथ पेयजलापूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिया। वहीं बैठक में उप विकास आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस व अन्य कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता में गुणवत्ता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें।

बैठक में मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *