कॉमर्स स्नातक शिक्षकों को प्रोन्नति देने का सभी डीएसई को निर्देश

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

कॉमर्स स्नातक शिक्षकों को प्रोन्नति देने का सभी डीएसई को निर्देश

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसे बताया अपने संघर्ष की देन

डीजे न्यूज, धनबाद : शिक्षा सचिव ने कॉमर्स स्नातक शिक्षकों को प्रोन्नति देने का राज्य के सभी डीएसई को निर्देश दिया है।

शिक्षा सचिव ने विभागीय प्रोन्नति नियमावली 1993, संकल्प 3027, 1145 सहित भूतलक्षी प्रोन्नति के लिए निर्गत पत्र 28/08/2021 को लागू करने का निर्देश दिया है।

 

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कॉमर्स स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को ग्रेड 4 के प्रोन्नति में कला विषय (सामाजिक विज्ञान) में गणना करने को लेकर खुशी जाहिर की है।

विदित हो कि कॉमर्स से स्नातक शिक्षकों को ग्रेड 4 में प्रोन्नति से वंचित कर दिया जाता रहा है। इस लेकर संगठन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव, मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री को लगातार पत्राचार कर ध्यान आकृष्ट कराते रहा। साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से सड़क से लेकर उच्च न्यायालय तक संघर्ष भी रणनीति के तहत करते रहा।

आज इसी का परिणाम है कि शिक्षा सचिव ने यह निर्देश दिया है। इससे झारखंड के सभी शिक्षकों में हर्ष है।

इस पत्र के आलोक में वर्ष (1987,88,1994,99,2000,2003, 2004 वअनुकंपा) में नियुक्त प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रोन्नति में लाभ होगा।

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इसे गंभीरता से लिया और हर स्तर से दबाव बनाया। जिससे आम शिक्षको सहित झारखंड के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।

विभागीय सचिव के. रवि कुमार का पत्र निर्गत होने से प्रदेश कार्यकारिणी सहित

धनबाद जिला इकाई ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार केसरी, प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर सहित पूरे कार्यकारणी को धन्यवाद दिया।

धन्यवाद देने वालों में

जिला अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, शरीफ रजा, सुनील कुमार भगत, संयुक्त सचिव मदन मोहन महतो, शंभू शरण अम्बष्ट, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, बिजेंद्र पाण्डेय, रामस्वरूप प्रसाद, कलामुद्दीन, संजय प्रसाद, किरण सुषमा किड़ो, विजय कुमार, जनक लाल विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता नीरज मिश्रा, सुरेश चौधरी, प्रभात कुमार, मुंद्रिका मिस्त्री, मनिंद्र सिन्हा, संजीव कुमार, रामचंद्र मिश्रा, प्रवीण लाला, बिजेंद्र मिश्रा, राकेश कुमार, धनंजय भदानी, श्रवण महतो, राजेश चंद्र पाल, गया चौधरी, जय किशन प्रसाद, अशोक कुमार वर्मा, अमरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार कर्ण, अनूप वाजपेयी, रामलखन कुमार, विजय कुमार, उमेश लाल, श्याम सुन्दर पाठक, नवीन कुमार, संतोष कुमार, रिजवान, सिकंदर आजम, प्रेम प्रकाश देव, नीरज कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार झा, कन्हैया चौधरी, राजीव मिश्रा, संजीव सिंह, मुंद्रिका मिस्त्री, सुधीर पाण्डेय, सजल कुमार दे, रविन्द्र तिवारी, मुरारी। सिंह, मेघनाथ मंडल, रामकांत मंडल,हरेंद्र पाण्डेय, माधव तिवारी, मोo जुनेद, कनक कांति मेहता, राकेश लाल, बालेश्वर रविदास, दीपक वर्णवाल, श्रीकांत यादव, उमेश यादव, महेंद्र सिंह, रूपेश वर्मन, पंकज मंडल, महेश्वर दास, दिनेश राम, राजकुमार, उस्मानी, लल्लू तांती, सुबोध कुमार, हरिशंकर, नवल प्रसाद, जयदास भारती, संजीत पासवान , मुन्ना कुमार आदि शामिल हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *