खतियान व पंजी टू में सुधार करने का सभी सीओ को निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद :अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने सभी अंचल अधिकारियों को खतियान एवं पंजी टू की त्रुटियों का परिशोधन पोर्टल में सुधार करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में अपर समाहर्ता ने बताया कि सभी अंचलों के खतियान एवं जमाबंदी (पंजी टू) की गलत प्रविष्टि के सुधार एवं छुटे हुए रैयत के नाम एवं पता, जाति, खाता संख्या, प्लॉट संख्या, रकवा, चौहद्दी तथा खाता के प्रकार इत्यादि की गलत प्रविष्टि के सुधार के लिए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय) ने परिशोधन पोर्टल विकसित किया है।
इसके आलोक में सभी अंचल अधिकारियों को रैयतों व आम नागरिक से प्राप्त ऑनलाइन शिकायत या आवेदन के संदर्भ में त्रुटि में सुधार के लिए परिशोधन पोर्टल का उपयोग करने का निर्देश दिया है।