गुरु गोष्ठी में शिक्षकों को दिए निर्देश

0
IMG-20221202-WA0005

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय फतेहपुर में आज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रभारियों संग मासिक गुरु गोष्ठी की गई। शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिए गए। गुरू गोष्ठी में उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत महतो ने शिक्षकों को अपने अपने विद्यालय में नामांकित बच्चों का ई कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एसडीएमआईएस एवं यूं डायस प्लस का भी आनलाइन कार्य से समय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इससे पूर्व सभी विद्यालयों के शिक्षकों के नवम्बर माह का मासिक उपस्थिति विवरणी, मध्यान्ह भोजन योजना प्रतिवेदन आदि जमा लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से बीआरपी दिनेश भट्टाचार्य, अनीस मिश्रा, ललन सेन, शाहिद अंसारी, मधु गोराई, अजीत पंडित समेत अन्य उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *