डीसी पहुंचे राजधनवार, आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन का दिया निर्देश

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रविवार को धनवार प्रखंड के जरीसिंघा पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का मुआयना किया। इस दौरान उपायुक्त ने लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें ताकि उन्हें जानकारी के अभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहना पड़े। उपायुक्त ने लोगों को सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उपायुक्त ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि शिविर में जमीन से संबंधित मामलों, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ, ग्रीन राशन कार्ड का लाभ, श्रम निबंधन का लाभ, हड़िया दारू की बिक्री करने वाली महिलाओं को फूलों झानो आशीर्वाद योजना जैसे सभी सरकारी योजनाओं सहित आपके पंचायत की वैसी समस्याएं जिससे आप जूझ रहे हैं, उन सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके अलावा सोना-सोबरन घोती-साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, केसीसी, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित सरकार के द्वारा नये-नये योजनाओं से लाभ पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में लाभुकों के बीच कम्बल व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

844 आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादन
इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आवेदन प्राप्त किए गए। इनमें से आवास के 64, कृषि के 06, जाति के 04, पेयजल के 14, पशुधन विकास योजना के 159, भूमि सुधार के 05, नरेगा के 04, राशन कार्ड 18, अन्य 11, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के 489, विधवा पेंशन के 02, वृद्ध पेंशन के 94, सर्वजन पेंशन योजना के 08, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 91, कंबल वितरण के 109 तथा कुल 1080 आवेदन शामिल हैं। इनमें से 844 आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादित किया गया तथा 222 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के स्टॉल में जिन ग्रामीणों का भी आवेदन प्राप्त होता है उन पर गंभीरता पूर्वक करवाई करते हुए ग्रामीणों को उनकी संबंधित समस्या का निष्पादन एवं योजनाओं का लाभ दें।

शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं अधिकारी
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यकर्म का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करना है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन इसी दिशा में कार्य कर रहा है। पंचायत स्तरीय शिविरों में आ रहे लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही लाभुकों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने डाटा एंट्री की जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित कर्मियों को शत प्रतिशत आवेदनों का एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं अधिकारी तथा हरेक जरूरतमंद को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों का तय समय पर निष्पादन सुनिश्चित कराएं। साथ ही ऑनलाइन डाटा एंट्री को निश्चित रूप से करते रहें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों की आवेदन प्राप्त करें एवं यह प्रयास करें कि उनका त्वरित निराकरण हो।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *