बीआरसी कार्यालय में पूर्वी टुण्डी के विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण, सुधार के निर्देश

0
IMG-20241212-WA0102

बीआरसी कार्यालय में पूर्वी टुण्डी के विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण, सुधार के निर्देश

डीजे न्यूज, पूर्वी टुण्डी, धनबाद :- गुरुवार को बीआरसी कार्यालय फतेहपुर में पूर्वी टुण्डी प्रखंड के चार विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस सुनवाई में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन उपस्थित थे। पीए पोषण योजना एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।

इस अंकेक्षण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दलदली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुरूरिया, नया प्राथमिक विद्यालय बीरगांव, और नया प्राथमिक विद्यालय करमकुल्ही के विद्यालय स्तर पर किए गए कार्यों की जांच की गई। अंकेक्षण के दौरान कुछ कमियों का पता चला, जिनके सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।

सुनवाई में मध्याह्न भोजन सेल के पूर्वी टुण्डी प्रभारी ललन सेन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना था, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके और योजनाओं का सही ढंग से कार्यान्वयन हो सके। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पाई गई कमियों को शीघ्रता से दूर किया जाएगा, जिससे विद्यालयों की स्थिति में सुधार हो सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *