उत्तराधिकारी के नाम दाखिल खारिज के लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने का उपायुक्तों को निर्देश दिया
डीजे न्यूज, रांची : मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि उत्तराधिकारी के नाम दाखिल खारिज के मामलों में तेजी लाते हुए पहले से लंबित आवेदनों को शीघ्र निपटाया जाए। उन्होंने खतियान रैयतों के मामले में हो रही देरी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखा है कि ऐसे मामलों में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। सभी उपायुक्तों से इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार करते हुए पूरा विवरण एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जुलाई 2022 तक ऐसे सभी मामलों को समाप्त करने का निर्देश उन्होंने दिया है। मुख्य सचिव ने ऐसे मामलों में आवेदन अस्वीकृत किए जाने की संख्या अधिक होने पर भी अपनी आपत्ति जताई है और अधिकारियों को कहा है कि अकारण आवेदनों को नीच रिजेक्ट करने की प्रवृत्ति से बचकर रहें।