बालिका गृह को तपोवन काॅलोनी के बजाय न्यू टाउन हॉल के बगल में शिफ्ट किया जाएगा शिफ्ट
डीजे न्यूज, धनबाद : मंगलवार को आयोजित जिला परिषद बोर्ड की बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से तपोवन कॉलोनी स्थित बालिका गृह को न्यू टाउन हॉल के बगल में खाली भवन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।
इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त ने बताया कि मिशन वात्सल्य “बाल संरक्षण योजना” द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्था (बालिका गृह, तपोवन कॉलोनी) विगत कई वर्षों से किराए पर संचालित है।
इसके कारण वहां रह रहे आवासीय बच्चियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। वहां अपना भवन एवं खेल का मैदान नहीं रहने के कारण बच्चियों का सर्वांगीण विकास एवं अन्य कार्य हेतु कठिनाई होती थी।
इसको लेकर आज जिला परिषद की बैठक में सदस्यों द्वारा यह प्रस्ताव पारित किया गया कि बच्चियों की देखभाल करने वाली संस्था बालिका गृह का संचालन अब टाउन हॉल के पास अवस्थित खाली पड़े भवन में होगा।
यह निर्णय वहां के आवासीय बच्चियों के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है। इस निर्णय से वहां की बच्चियों को सुरक्षा, संरक्षण एवं सर्वांगीण विकास बेहतर तरीके से प्रदान किया जा सकेगा।