सभी पूजा पंडालों में लगाएं सीसीटीवी : अनिल कुजूर
सभी पूजा पंडालों में लगाएं सीसीटीवी : अनिल कुजूर
टुंडी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
दुर्गा पूजा को लेकर टुंडी थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल कुजूर की अध्यक्षता शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने क्षेत्र के अन्तर्गत होने वाले सभी पूजा कमिटियों को पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अश्लील गाना बजाने पर प्रतिबंध, महिला तथा पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार, पंडाल के अंदर बाहर उचित लाइट की व्यवस्था समेत भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वोलेंटियर आईडी कार्ड के साथ व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मेला क्षेत्र में जुआ, शराब आदि पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्देश भी पूजा कमिटियों को दिया गया। इसके अलावा प्रतिमा विसर्जन व रुटचार्ट की जानकारी लेते हुए आवश्यक हिदायत दी गई। साथ ही शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। इस दौरान शांति समिति की बैठक में भाग लिए सदस्यों ने भी अपना विचार रखा और आवश्यक विधि व्यवस्था की मांग की। बैठक में मुख्य रूप से सहायक अवर निरीक्षक सहदेव मंडल, सीताराम प्रसाद समेत टुंडी थाना क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, गण्यमान्य लोग एवं विभिन्न पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।