सभी पंडालों में लगाएं सीसीटीवी कैमरे : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20241001-WA0100

सभी पंडालों में लगाएं सीसीटीवी कैमरे : नमन प्रियेश लकड़ा

सुरक्षा व्यवस्था करें सुनिश्चित : डॉ. बिमल कुमार 

गिरिडीह में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी अनुमंडल/प्रखंडों और थानों से दुर्गा पूजा विधि व्यवस्था संबंधित तैयारी की जानकारी ली गई।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। पंडालों में समुचित लाइट, एंट्री और एग्जिट के रास्ते सुनिश्चित किए जाएं और पंडाल के समीप वाहन पार्किंग न हो। उन्होंने सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और ज्वलनशील पदार्थों पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। सभी थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित करने और दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के सभी पहलुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने आगजनी जैसी घटनाओं से बचाव के लिए समुचित पानी और बालू की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विस्पुते ने मूर्ति विसर्जन के रूटों का भ्रमण, फायर सेफ्टी और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साउंड सिस्टम में सीमित साउंड का संधारण और रावण दहन सार्वजनिक स्थलों पर न होने को सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *