लटानी मध्य विद्यालय में टीकाकरण का किया निरीक्षण

0
IMG-20230512-WA0037

डीजे न्यूज, धनबाद :  शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लटानी में मिजिल्स रूबेला बीमारी से बचाव के लिए 9 माह से 15 आयु वर्ष तक के बच्चों को एमआर टीकाकरण किया गया। एमआर टीकाकरण का निरीक्षण करने पहुंची डब्ल्यूएच ओ की टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। डब्ल्यू एचओ टीम में सदस्य तीलक महतो मौजूद थे। टीकाकरण शिविर में एएनएम नमिता राय थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *