ओबीएच एस सुविधाओं का निरीक्षण
ओबीएच एस सुविधाओं का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद: रेलवे में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को धनबाद मंडल के सभी 152 स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में स्वच्छ रेलगाड़ी कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण ट्रेनों में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान धनबाद स्टेशन से खुलने वाले विभिन्न ट्रेनों में रेल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के द्वारा ओबीएच एस सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ यात्रियों से विभिन्न ट्रेनों में सफाई एवं ओबीएच एस सुविधाओं के स्तर के बारे में प्रतिक्रिया ली गयी। यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर सबसे बेहतरीन सफाई एवं ओबीएच एस सुविधाओं से लैस ट्रेन को सर्वोत्तम ट्रेन के रूप में नामित किया जायेगा। इसके साथ पर्यवेक्षकों द्वारा विभिन्न ट्रेनों को स्वच्छता जागरूकता एवं कचरा मुक्त बनाने के लिए लगाये गए पोस्टरों की उपलब्धता की भी जांच की गयी। बताते चले कि भारतीय रेल द्वारा यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी किस्म की परेशानी के निवारण के लिए हेल्पलाइन न. भी लगाया गया है। इसके अतिरिक्त रेलमदद एप्प भी बनाया गया है, जिसपर यात्रीगण ट्रेनों में किसी भी प्रकार की असंगतता के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसपर रेल कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है। इस स्वच्छ रेलगाड़ी अभियान के अंतर्गत ट्रेनों में दिए जाने वाले लिनेन की भी जांच की गयी और देखा गया कि यात्रियों को यात्रा के दौरान साफ़ कम्बल, चादर एवं तकिये की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।