बेस किचन व पैन्ट्री कार का निरीक्षण
बेस किचन व पैन्ट्री कार का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत रविवार को धनबाद स्टेशन के आई आर सी टी सी बेस किचन एवं पैन्ट्री कार का निरीक्षण किया गया। खाने पीने की चीजों को रखने वाले दुकानों , पैन्ट्री कार एवं रेस्टोरेंट आदि की साफ-सफाई की जांच की गई। बेस किचन भारतीय रेलवे की एक पहल है जिसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन प्रदान करना है। यह परियोजना रेलवे स्टेशनों पर खाने की गुणवत्ता में सुधार करने और यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।आई आर सी टी सी बेस किचन में खाना तैयार करने के लिए स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से काम किया जाता है। साथ ही खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है, ताकि यात्रियों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिल सके। किचन में विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए जाते हैं, जिनमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों विकल्प शामिल हैं। किचन से यात्री अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और अपने स्टेशन पर खाना प्राप्त कर सकते हैं।