उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर बरवा अड्डा एयरपोर्ट का निरीक्षण

0
IMG-20231203-WA0021

उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर बरवा अड्डा एयरपोर्ट का निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के धनबाद आगमन को लेकर जिला प्रशासन सजग है और विधि व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन एवं एसएसपी संजीव कुमार ने बरवा अड्डा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ग ए। उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह,, सिटी एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, ट्रैफिक डीएसपी, डीएसपी मुख्यालय-1, धनबाद थाना प्रभारी, बरवाअड्डा थाना प्रभारी, पथ निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने बताया कि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। अवैध कट और सड़क की बारिकियों सहित अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। पथ निर्माण विभाग, निगम सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। कमोबेश तैयारी पूरी कर ली गई है। मैथन तक सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा। बता दें कि 10 दिसंबर को आइआइटी आइएसएम में होने वाले कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करने वाले है। उसके बाद राष्ट्रीय राज मार्ग से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *