पीडीएस दुकानोंं का नियमित निरीक्षण करें डीएसओ : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य रूप से एनएफएसए, खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण, झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना, खाद्यान्न का आहार पोर्टल पर ऑनलाईन ईन्ट्री, आधार सीडिंग, धानअधिप्राप्ति एवं भुगतान की क्रमवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजाति समूहों को प्रतिमाह उनके घर तक राशन पहुंचे, इसे सभी एमओ सुनिश्चित करेंगे। साथ ही गोदाम से ससमय खाद्दान्न का उठाव एवं लाभुकों के बीच वितरित करेंगे। उपायुक्त ने एनएफएसए के तहत फरवरी और मार्च में जिले में किये गए खाद्य वितरण की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुकूल काम न कर पाने वाले प्रखण्डों पर नाराज़गी जताते हुए खाद्य वितरण के कार्यों में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। इसके अलावा ईआरसीएमएस के तहत प्रखंडवार किये गए कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों का ससमय निष्पादन किया जाए। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण करने एवं उनके द्वारा लाभुकों को उपलब्ध कराए जा रहे राशन की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने निरस्त किए गए राशन कार्ड का लाभ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे योग्य लोगों को देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे पीवीटीजी ग्रुप के लोगों के बीच सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे राशन की जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी से लेने के उपरांत सभी को नियमित रूप से राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी व सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।