जख्मी आइआरबी जवान के मासूम बेटे ने तोड़ा दम, पत्नी-साला समेत असर्फी मेंं चल रहा इलाज
जख्मी आइआरबी जवान के मासूम बेटे ने तोड़ा दम, पत्नी-साला समेत असर्फी मेंं चल रहा इलाज
राजगंज में डिवाइडर पर टकराकर कार हुई थी दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी-बच्चे, साला-भांजा समेत जवान हुआ था जख्मी
डीजे न्यूज, धनबाद : राजगंज में सड़क हादसे में जख्मी इंडियन रिजर्व बटालियन-1 (आइआरबी) जवान चंदन कुमार राय के डेढ़ साल के मासूम बेटे ने इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में दम तोड़ दिया। मासूम की मौत के बाद आइआरबी जवान चंदन के आक्रोशित परिजनों ने एसएनएमएमसीएच में हंगामा किया। इधर मासूम की मौत के बाद जख्मी जवान, उसकी पत्नी, साला और भांजा को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विदित हो कि जामताड़ा में पदस्थापित जवान चंदन खुद कार चलाकर अपने पैतृक गांव बिहार के औरंगाबाद से जामताड़ा लौट रहे थे। इसी क्रम में शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे उनकी कार दिल्ली-कोलकाता लेन में बरवाडीह ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित होकर सिक्स लेन सड़क के बीच डिवाइडर पर जोरदार ठोकर मार दी। सामने का शीशा टूट जाने के कारण डेढ़ साल के मासूम बेटे को गंभीर चोट लगी। घटना को देख कोलकाता लेन से दिल्ली जा रही ट्रक रुक गई। इसके बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। फिर पीछे से आ रही कार से सभी को लेकर इलाज के लिए धनबाद ले गए। कार के सामने पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी। छानबीन के दौरान पुलिस को वाहन से आईआरबी का पहचान पत्र मिला था। जिससे पता चला कि जख्मी व्यक्ति आइआरबी जवान चंदन कुमार राय है। वह जामताड़ा में कार्यरत हैं। दुर्घटना में कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। वाहन में दवाइयां सहित अनाज एवं घरेलू उपयोग का सामान पाया गया था। पुलिस किरान से कार को सड़क से हटाई थी।