इनरव्हील क्लब ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता जताई

0

इनरव्हील क्लब ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता जताई

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाइन ने किया सीड बॉल मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाइन ने बुधवार को दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का आयोजन किया। पहली प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं को लगभग 50 kg ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया। यह वितरण खुले नालियों में ब्लीचिंग पाउडर फैलाने के उद्देश्य से किया गया ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सके। पूरा ब्लीचिंग पाउडर अभा बगरिया ने स्पॉन्सर किया।
दूसरी प्रोजेक्ट के तहत हुनर सेंटर के 50 छात्रों के साथ मिलकर एक सीड बॉल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप सहाय निवास में आयोजित किया गया जिसमें पीडीसी पूनम सहाय ने सीड बॉल बनाने की विधि सिखाई। यह भी बताया कि इसे कैसे उपयोग में लाना है और कब तक इसे सुरक्षित रख सकते हैं। इस वर्कशॉप का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण को बढ़ावा देना था।
इन दोनों प्रोजेक्ट्स में क्लब के आईपीपी सुमन गौरीसरिया, वाइस प्रेसिडेंट कविता राजगरिया, ट्रेजर स्मृति आनंद, पास्ट प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, रिया अग्रवाल, मीता ठाकुर, शशि जैन आदि मेंबर और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रोजेक्ट्स की सफलता के लिए उनका सहयोग सराहनीय रहा।
इन दोनों प्रोजेक्ट्स के माध्यम से इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाइन ने न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *