बीसीसीएल प्रबंधन कोलियरी अधिकारीयों को सुरक्षा प्रदान करे : इनमोसा
डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : कोयला तस्करों द्वारा बासदेवपुर कोलियरी के सहायक प्रबंधक रामप्रवेश कुमार और ओवरमैन निशांत कुमार पर हमला कर मारपीट किए जाने के मामले को इनमोसा ने गंभीरता से लिया। इनमोसा के वरीय नेता विजय कुमार ने सिजुआ क्षेत्र के जीएम को पत्र देकर अधिकारीयों को सुरक्षा देने की मांग की। दिए गए पत्र में कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर नहीं किया गया तो इनमोसा काम का बहिष्कार करेगा। यही नहीं आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। इसके बाद इनमोसा के पदाधिकारियों और जीएम के साथ वार्ता हुई। वार्ता के दौरान जीएम ने लाचारी जाहिर की। हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले में पुलिस की मदद ली जाएगी तथा सीआईएसएफ की तैनाती की जाएगी। इनमोसा नेताओं के द्वारा कार्य के दौरान सुरक्षा का पूर्ण इंतजाम करने सीआईएसएफ और पुलिस की पेट्रोलिंग कराने की मांग रखी गई। वार्ता में इनमोसा के उप महामंत्री कुश सिंह, भोला गोप, निशांत श्रीवास्तव, राजेश वर्मा, ताराचंद रवानी, बिनोद कुमार, प्रेम कुमार, राजेश साव आदि लोग उपस्थित थे। मालूम हो कि गुरुवार की सुबह में इन अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना घटी थी।