कोयला उत्पादन व सुरक्षा में इनमोसा अग्रणी
डीजे न्यूज कतरास: इंडियन नेशनल माइन ऑफसियल सुपर वाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) के तत्वावधान में रविवार को डुमरा गेस्ट हाउस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव मिहिर रजवार ने की। इस दौरान केन्द्रीय महामंत्री पीएन मिश्रा, उप महामंत्री कुश कुमार सिंह सहित केन्द्रीय कार्यकारिणी कमेटी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने चार्ज एलाउंस के रूप में मिलने वाले सुविधाओं के लिए माइनिंग सुपरवाइजर्स को बधाई देते हुए कैडर स्कीम थ्री टायर रामर सिस्टम आदि से अवगत कराया। राष्ट्रीय महामंत्री पी एन मिश्रा ने इनमोसा को कोयला उत्पादन व सुरक्षा में अग्रणी बताया। उन्होंने माइनिंग सेक्टर के कर्मियों के सभी मांगों को कोयला राज्य मंत्री के समक्ष रखे प्रस्तावों की जानकारी दी। अध्यक्ष एमपी चौहार, उपाध्यक्ष अजीत सिंह, संगठन सचिव विजय यादव, बाई. के. सिंह, अशोक कनौजिया, जयनंदन पासवान, अरविन्द्र कुमार, पोखन साव, रविकांत गुप्ता, उमेश साव, दीपक प्रसाद यादव, सूरज गोराई, यशवंत सिंह, उमाकांत राय, डॉ बी के राम, अजीत कुमार, सूरज बली साव, भागीरथ साव, विजय कुमार, खीरू महतो, अशोक पाल, रवि कुमार, विरंची कुमार, अरविद सिंह, खीरु महतो, नवल किशोर महतो, महादेव चौधरी, प्रेम कुमार, महादेव चौघरी आदि उपस्थित थे।