छात्रों को दी गई फाइलेरिया व उससे बचाव की जानकारी
छात्रों को दी गई फाइलेरिया व उससे बचाव की जानकारी
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला स्कूल धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी तथा बचाव की जानकारी दी ग ई। जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार के निर्देश पर पीसीआई के जिला समन्वयक अशोक कुमार ने 10 फरवरी से 25 फरवरी तक निर्धारित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के संबंध में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को जानकारी दी।
वहीं बच्चों को फाइलेरिया से बचाव की दवा स्वयं तथा अपने परिवार के लोगों को दवा प्रशासक के समक्ष सेवन करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में लगभग 675 विद्यार्थियों एवं 11 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रधानाध्यापिका नमिता कुमारी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।