जापानीज इन्सेफ्लाइटिस की रोकथाम, बचाव एवं निरोधात्मक की दी जानकारी

0

जापानीज इन्सेफ्लाइटिस की रोकथाम, बचाव एवं निरोधात्मक की दी जानकारी 

डीजे न्यूज, धनबाद : एनसीडी सभागार में गुरुवार को जापानीज इन्सेफ्लाइटिस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उदघाटन सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन ने किया। जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार ने सभी प्रतिभागी एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला। डब्लूएच ओ के एस एमसी डॉ अमित कुमार तिवारी ने पावर पॉइन्ट प्रजेनटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए इसकी भयावहता एवं रोकथाम के लिए जापानीज इन्सेफ्लाइटिस टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया। एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम के मामलों के बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यालय को ससमय प्रतिवेदन समर्पित करने का आग्रह किया ताकि त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। जिला वीबीडी सलाहकार  रमेश कुमार सिंह ने इस बीमारी की रोकथाम, बचाव एवं निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जापानीज इन्सेफ्लाईटिस गन्दे पानी में पनपने वाले क्युलेक्स विशनोई मच्छर के काटने से फैलता है। उन्होंने इसकी पहचान, आदत, प्रजनन स्थल एवं नियंत्रण संबंधित जानकारियों से अवगत कराया। कार्यशाला में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक, बुनियादी स्वास्थ्य निरीक्षक तथा शहरी स्वास्थ्य कार्यकम अन्तर्गत कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *