खेल खेल के माध्यम से युवा मतदाताओं को दी ग ई मतदान के महत्व की जानकारी
खेल खेल के माध्यम से युवा मतदाताओं को दी गई मतदान के महत्व की जानकारी
डीजे न्यूज, धनबाद : न्यू टाउन हॉल में उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी की अध्यक्षता में इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब फ्यूचर वोटर व इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब यंग वोटर से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारी एवं महाविद्यालय के कैम्पस ऐम्बेसडर शामिल हुए। क्लब ने किट के द्वारा खेल-खेल के माध्यम से यंग वोटर फ्यूचर वोटर को जिला के मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान का महत्व, मतदान की प्रक्रिया, प्रपत्र- 6, 7, 8 एवं ईवीएम, वीवीपैट के बारे में बताया। इसके अलावा मतदाता सूची मे पंजीकरण कराने हेतु ऑनलाइन माध्यम से बीएलओ एप, वीएचए, वीएसपी के बारे मे बताया गया।