कुख्यात नक्सली भगवान किस्कू पर चलेगा मधुबन कांड का केस

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात नक्सली भगवान किस्कू पर एक और मामला चलाने की तैयारी की गई है। साल 2021 में मधुबन थाना क्षेत्र में हुए नक्सली वारदात में पुलिस ने उसे रिमांड कराई है। भगवान को गिरिडीह पुलिस ने इस साल डुमरी थाना क्षेत्र में बराकर पुल उड़ाने के मामले में गिरफ्तार किया था।साथ ही सीआरपीएफ कैम्प निर्माण का विरोध के मामले में भी पुलिस उसे आरोपित बता रही थी।अपने क्षेत्र में लोकप्रिय भगवान को लोग सामाजिक कार्यकर्ता कहते हैं।
भगवान किस्कू को पारसनाथ की तराई वाले इलाके में नक्सली दस्ते में देखा गया था। इस सूचना पर स्पेशल टीम का गठन किया गया। पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया और खुखरा थाना इलाके के चतरो के जंगल से एक संदिग्ध को पकड़ा था जो भगवान किस्कू निकला। पकड़े जाने के बाद जब पुलिस और सीआरपीएफ ने पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसका नाम भगवान है और वह नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष पर्वतपुर में बन रहे पुलिस कैंप के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व भी इसी ने किया था। यह मधुबन और पीरटांड़ थाना इलाके में बम रखकर पुलिस को ट्रैप करने की कोशिश में भी शामिल था। दोनों बार पुलिस और सीआरपीएफ ने बम को बरामद कर लिया था। गिरफ्तार भगवान ने ये भी बताया कि हाल के दिनों में मधुबन और खुखरा थाना इलाके में मोबाइल टावर उड़ाने, डुमरी के नुरंगो के पास बराकर नदी पर बने पुल को उड़ाने में भी वह शामिल था। गत जनवरी में नक्सलियों ने प्रतिरोध दिवस मनाया था और बंद का भी एलान किया था। इस दौरान कई जगह विस्फोट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने लगातार कार्रवाई की और एक के बाद एक नक्सलियों और नक्सली संगठन तक विस्फोटक पहुंचाने वालों को गिरफ्तार किया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *