14 बार के विश्व विजेता इंडोनेशिया को मात दे भारतीय बैडमिंटन टीम ने लहराया परचम
डीजे न्यूज डेस्क, रांची :
भारतीय बैडमिंटन टीम ने 14 बार के विश्विजेता इंडोनेशिया को मात देकर नया रचा इतिहास रच दिया है।
भारत को यह स्वर्णिम सफलता
73 साल के इंतजार के बाद मिली है।
थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी है। यह टूर्नामेंट 1949 से खेला जा रहा था लेकिन अब तक इंडोनेशिया, डेनमार्क और मलेशिया जैसी टीमों का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा था। इस साल भारत ने इस दबदबे को खत्म किया है। भारत दुनिया की चौथी टीम है जिसने अब तक यह टूर्नामेंट ज
जीती है। गिरिडीह के समाजसेवी एवं रोटरी क्लब के सदस्य राजेश जालान ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए पूरी भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई दी है।