कोडरमा में निर्दलीय प्रत्याशी आशीष ने किया नामांकन
कोडरमा में निर्दलीय प्रत्याशी आशीष ने किया नामांकन
पहले दिन एक नामांकन और तीन नामांकन पत्र की हुई बिक्री, कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा में 20 मई को होगा मतदान
डीजे न्यज, गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र की बिक्री और नामांकन भरने का काम शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले दिन तीन लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे जबकि आशीष कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने गिरिडीह के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष अपना पर्चा भरा। आशीष कुमार बिरनी प्रखंड के माखमरगो गांव के रहने वाले हैं। कोडरमा में नामांकन की अंतिम तिथि तीन मई है। तीन मई तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक (सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर) नामांकन पत्र भरा जाएगा। नाम वापसी छह मई के अपराह्न तीन बजे तक कर सकते हैं।
कोडरमा लोकसभा एवं गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए 20 को प्रातः 7 बजे से मतदान होगा। वहीं मतगणना चार जून को सुबह 7 बजे शाम 5 बजे तक होगी।