बीसीसीएल की ओर से सिजुआ स्टेडियम में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
बीसीसीएल की ओर से सिजुआ स्टेडियम में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड परिवार की ओर से सिजुआ स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरण दत्ता राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए मेजबान सिजुआ क्षेत्रीय प्रबंधन की टीम जुटी हुई हैं। बुधवार को निदेशक तकनीक मुरली कृष्णा रमैया अधिकारियों की टीम के साथ सिजुआ स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने विभिन्न श्रम संगठन के प्रतिनिधियों के साथ स्टेडियम में चल रहे तैयारियों का निरीक्षण किया। गुरुवार यानि 15 अगस्त को सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के बाद प्रबंध निदेशक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डीआइजी के साथ परेड का निरीक्षण कर कोल कर्मियों के नाम अपना संदेश देंगे। सीआइ एस एफ, कंपनी के आंतरिक सुरक्षा प्रहरी, डीपीएस कार्मिक नगर, डीएवी अलकुशा, बालिका उच्च विद्यालय मोदीडीह के बच्चे परेड में भाग लेंगे। स्कूली छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। बल के जवानों द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा। निरीक्षण के क्रम में कतरास क्षेत्र के एपीएम रामानुज प्रसाद, मोदीडीह कोलियरी के पीओ मुकेश कुमार, डिप्टी पीओ आरती कुमारी, डिप्टी पीएम तारा सिंह, सिमेवा के आदित्य नाथ झा व मजहर अंसारी, मो. मुर्तजा आदि उपस्थित थे।