खोरीमहुआ अनुमंडल में आकर्षक व भव्य होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : एसडीएम

0

खोरीमहुआ अनुमंडल में आकर्षक व भव्य होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : एसडीएम 

स्वतंत्रता दिवस समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा 

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : खोरीमहुआ अनुमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक अयोजिति की गई। बैठक में एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यक तथा निजी विद्यालयों के डायरेक्टर सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में साज सज्जा के साथ झंडोतोलन, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभातफेरी सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई और उसकी रूप रेखा तैयार की गई है। साथ ही बताया कि अनुमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल में सुबह 9:30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा तथा परेड का आयोजन होगा। परेड में विधालय के बच्चे व पुलिस बल के प्लाटून भाग लेंगे। परेड का रिहर्सल 10, 12 और 13 अगस्त को किया जाएगा। अनुमंडल कार्यालय में सुबह 8:30 बजे झंडा फहराया जाएगा। इससे पूर्व एसडीपीओ आवासीय परिसर में सुबह 8 बजे तथा एसडीएम आवासीय परिसर में 8:15 में झंडोतोलन किया जाएगा। 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा शाम 4 बजे से खोरीमहुआ अनुमंडल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धनवार के भाभा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इसमें अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न निजी तथा सरकारी विधालयों के बच्चे भाग लेगें। वहीं 14 अगस्त को दोपहर 3 बजे से प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला जाएगा। बैठक के दौरान धनवार प्रमुख गौतम सिंह, सीओ गुलाजर अंजुम, बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, धनवार थाना प्रभारी नन्दू पाल, बीपीओ दिलीप कुमार साहु, विधायक प्रतिनिधि पवन साव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश साहा, अरविंद साव, संजय कुमार, कोलम्बिया पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अम्बिका प्रसाद कुशवाहा, सर्वोदय शिक्षालय के डायरेक्टर प्रदीप कुमार निराला, रविन्द्रनाथ सिंह, धमेन्द्र सेठ, कस्तूरबा विद्यालय के वाडेन निवेदिता कुमारी सहित अनुमण्डल क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *