पूर्वी टुंडी में महिला कैडरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, मानदेय बढ़ाने की मांग
डीजे न्यूज,
पूर्वी टुंडी, धनबाद : महिला आजीविका संकुल संगठन के अंतर्गत सीएलएफ से जुड़ी प्रखंड की दर्जनों महिला कैडरों ने बुधवार को मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की।
सीएलएफ की दर्जनों महिला कैडर प्रखंड कार्यालय परिसर पूर्वी टुंडी पहुंची और अपने विभिन्न मांगों को लेकर जेएसएलपीएस के बीपीएम को मांग पत्र सौंपा। हालांकि, बीपीएम बिशेश्वर मांझी ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर होने की बात कहकर मांग पत्र लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि महिला कैडर सीएलएफ (संकुल संगठन) के अंतर्गत कार्य करती हैं, इसलिए इनकी मांगों पर सीएलएफ ही विचार कर सकता है।
महिला कैडरों ने मानदेय में वृद्धि करने, मातृत्व सेवा का लाभ और हर माह के अंत तक मानदेय की राशि बचत खाते में उपलब्ध कराने की मांग रखी है। इससे पूर्व महिलाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया।
मौके पर मुख्य रूप से सीता देवी, बबीता देवी, देवी बाउरीन, टुम्पा देवी, मीरा कुमारी, बासमती हेम्ब्रम, सुषमा देवी, अनुराधा देवी, पूर्णिमा मंडल, प्रियंका देवी आदि मौजूद थीं।