बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना शुरू

0
IMG-20240809-WA0106

बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना शुरू

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : ऑनलाइन प्रविष्टि सहित अन्य मांगों को लेकर ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले विभिन्न राजस्व गांव के लोगों ने बाघमारा अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को बेमियादी धरना शुरू किया। नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सह आरटीआई एक्टिविस्ट जगत महतो कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि  बाघमारा अंचल के रैयत जमीन संबंधी ऑनलाइन प्रविष्टि, दाखिल-खारिज, जमीन विवाद में नापी आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोगों का काम समय पर नहीं हो रहा है। मामूली समस्याओं के समाधान कराने के लिए लोग दो- तीन वर्ष से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है। राज्य सरकार का म्यूटेशन, जमीन को ऑनलाइन करने की सर्कुलर से भी लोगों को अवगत नहीं कराया जा रहा है। इधर सीओ रवि भूषण प्रसाद धरनार्थियों से मिले और शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन देकर धरना खत्म करने की अपील की। धरनार्थियों ने कहा कि जबतक जमीन संबंधी समस्या का निदान नहीं होगा तब तक रोज कार्य दिवस में धरना देंगे। धरना में जोगीडीह के कमल महतो, जय राम प्रसाद साव, बरोरा के सुकर महतो, तिता कुमारी, मणिलाल साव, लौहपिट्टी के दिलीप कुमार महतो, राम प्रसाद महतो, हरणा के विकास रजवार, खानूड़ीह के गुरुचरण महतो, अजय कु महतो, खोनाटी के प्रदीप रजवार, मानसिंह कुरवा के सुमित्रा देवी, धर्माबांध के विशाल महतो सहित अन्य रैयत/भू स्वामी शामिल हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *