07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि

0

07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि

डीजे न्यूज, हाजीपुर: अगामी पर्व-त्यौहार के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर चलायी जा रही 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।  देखिए विवरण:-

1.गाड़ी संख्या 06085 एरणाकुलम-पटना स्पेशल अब एरणाकुलम से 13 सितंबर से  29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।

 

2.गाड़ी संख्या 06086 पटना-एरणाकुलम स्पेशल अब पटना से 16 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।

 

3.गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्तूर-बरौनी स्पेशल अब कोयम्बत्तूर से 10 सितंबर से  26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।

 

4.गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्तूर स्पेशल अब बरौनी से 13 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।

 

5.गाड़ी संख्या 06063 कोयम्बत्तूर-धनबाद स्पेशल अब कोयम्बत्तूर से 13 सितंबर से  29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।

 

6.गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल अब धनबाद से 16 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।

 

7.गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल अब भुवनेश्वर से 30 सितंबर से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी ।

 

8.गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल अब धनबाद से 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी ।

 

9.गाड़ी सं. 05573 सरायगढ़-देवघर स्पेशल का परिचालन अब सरायगढ़ से 05 सितंबर से  30 सितंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

 

10.गाड़ी सं. 05574 देवघर-सरायगढ़ स्पेशल का परिचालन अब देवघर से 05 सितंबर  से  30 सितंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

 

11.गाड़ी सं. 03201 राजगीर-पटना स्पेशल का परिचालन अब राजगीर से 01 अक्टूबर से  31 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

 

12.गाड़ी सं. 03202 पटना-राजगीर स्पेशल का परिचालन अब से पटना से 01 अक्टूबर से  31 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

 

13.गाड़ी सं. 03206 पटना-किउल स्पेशल का परिचालन अब से पटना से 01 अक्टूबर से  31 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

 

14.गाड़ी सं. 03205 किउल-पटना स्पेशल का परिचालन अब से किउल से 01 अक्टूबर से  31 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *