स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाएं : उपायुक्त

0
IMG-20221110-WA0012

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने को लेकर चर्चा की गई तथा उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं पर बल दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित सभी कार्यों को आपसी समन्वय के साथ संपादित करने का निर्देश दिया।समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जिले में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य उप केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य करें। उपायुक्त ने कहा स्वास्थ्य विभाग की ओर से उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के रूप में विकसित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में क्रियान्वित हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ब्रैंडिग, पानी, शौचालय, बिजली की सुविधा, खिड़की, दरवाजे की मरम्मत, क्षतिग्रस्त छत, फर्श एवं दीवार की मरम्मत, चाहरदीवारी एवं निर्धारित रंग में रंगरोगन आदि कार्य करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स देश भर में शुरू किए गए हैं। इस सेंटर्स में सारी सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत स्टाफ नर्स की रिजॉइनिंग की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा ड्राइवर मानदेय, मलेरिया कार्यक्रम के तहत स्कूटी खरीद, NUHM से संबंधित एक्सपीरियंस बोनस, लेबर टेबल खरीद, जोहार प्रोजेक्ट व अन्य विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से आईएएस प्रशिक्षु, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम, एनएचएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *