चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में 8114 करोड़ रुपये की आय

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में  8114 करोड़ रुपये की आय 

डीजे न्यूज, धनबाद : पूर्व मध्य रेल कोे चालू वित्त वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून) तक माल ढुलाई से 6789.98 करोड़ तथा यात्री यातायात से 1171.10 करोड़ सहित अन्य सभी स्रोतों से 8114.33 करोड़ रूपए की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई जो पिछले वर्ष के जून माह तक प्राप्त प्रारंभिक आय 7516.57 करोड़ रूपये के तुलना में 7.95 प्रतिशत अधिक है। पूर्व मध्य रेल द्वारा लगभग 6.07 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान 5.48 करोड़ यात्री की तुलना में 10.75 प्रतिशत अधिक है। यात्री यातायात से प्रथम तिमाही में 1171.10 करोड़ रूपए की आय प्राप्त हुई । यह आय पिछले वर्ष के इसी अवधि में प्राप्त आय 1013.49 करोड़ की तुलना में 15.55 प्रतिशत अधिक है । चालू वित्तीय वर्ष में ग्रीष्माकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर अप्रैल से जून माह तक विभिन्न स्टेशनों से देश के विभिन्न शहरों के लिए 216 समर स्पेशल ट्रेन द्वारा 1625 फेरे लगाए गए जिनसे 181.59 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ । बिना टिकट अथवा उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है और इसकी रोकथाम के लिए निरंतर अभियान जारी है। इसी कड़ी में चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में कुल 10.47 लाख बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्री पकड़े गये जिनसे जुर्माने के रूप में 68.55 करोड़ रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *