स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर के वार्षिक खेलकूद महोत्सव का तीरंदाजी से उद्घाटन

0
IMG-20231229-WA0135

स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर के वार्षिक खेलकूद महोत्सव का तीरंदाजी से उद्घाटन

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी का दो दिवसीय 27वां वार्षिक खेलकूद महोत्सव शुक्रवार को शुरू हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ धीरज कुमार उपनिदेशक आईआईटी आईएसएम धनबाद व चंद्र मोहन झा, पूर्व रणजी खिलाड़ी ने दीप प्रदीप्त एवं पुष्पार्चन एवं भैया बहनो द्वारा वंदना के साथ उद्घाटन घोषणा की। विद्या मंदिर के अध्यक्ष शरत दुदानी, उपाध्यक्ष चंद्र मोहन अग्रवाल व सचिव शैलेश अग्रवाल ने अतिथियों का अभिवादन किया। राष्ट्रीय स्तर पर स्थान पाने वाले विद्या मंदिर के भैया बहनों में भैया रितेश भैया, विष्णु भैया, रोहित भैया, राहुल बहन, मोनिका बहन, अंशु बहन, दिव्या बहन, अंजलि बहन, प्रियंका का परिचय हुआ। विद्या मंदिर के घोष वादन दल ने मुख्य अतिथि, सम्माननीय अतिथि, विशिष्ट अतिथि का स्वागत तिलक लगाकर किया। विद्या मंदिर के पृथ्वी सदन, अग्नि सदन, त्रिशूल सदन एवं नाग सदन ने अभिवादन संचलन का कार्य जोश के साथ प्रदर्शित किया। उद्घाटन कार्यक्रम में सभी भैया बहनों ने शपथ ग्रहण किया। अतिथियों ने तीरंदाजी से खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। शनिवार को पुरस्कार वितरण एवं समापन का कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे सुनिश्चित है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *