धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट का उदघाटन

0
IMG-20241002-WA0101

धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट का उदघाटन

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में धनबाद मंडल के प्रथम रेल कोच रेस्टोरेंट का उदघाटन किया गया।‌ यह एसी कोच रेस्टोरेंट यात्रियों के साथ-साथ अन्य लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध कराया गया है I

धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यात्री जब खाने के लिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट की तलाश में होंगे तो अब उन्हें इसके लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि धनबाद मंडल द्वारा पुरानी बोगियों को ही उपयोगी बनाकर उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया है। कोच रेस्टोरेंट का टेंडर वाणिज्य विभाग द्वारा ई- नीलामी के माध्यम से किया गया था । इससे रेलवे को 35 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा । यात्रियों की सुविधा हेतु यह कोच रेस्टोरेंट स्टेशन परिसर में ही बनाया गया है और सीसीटीवी कैमरों से लैस है, जहां एक समय में 32 लोग आराम से बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में लंच/डिनर के साथ- साथ विभिन्न प्रकार के 115 व्यंजन उपलब्ध होंगे । स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने के पश्चात यात्रियों के साथ- साथ स्थानीय निवासी नकद एवं कैशलेस माध्यम से भुगतान कर सकेंगे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *