पनशाला का उदघाटन

0
IMG-20240513-WA0195

पनशाला का उदघाटन

डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : गर्मी को देखते हुए राजगंज थाना प्रभारी तपन कुमार पाणिग्रही ने सोमवार को थाना गेट के सामने पनशाला का उदघाटन किया। उन्होंने राहगीरों को गुड़-चना और पानी पिलाया। थानेदार ने कहा कि प्रचंड गर्मी में राहगीरों के लिए पीने के लिए पानी का व्यवस्था करना पुनीत कार्य है। गर्मी में यह सेवा अनवरत चलाई जायेगी। मौके पर पुलिस सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *