पुस्तकालय सह इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन
डीजे न्यूज, धनबाद : बेलगड़िया के छाताटांड़ मध्य विद्यालय में नवनिर्मित पुस्तकालय सह इन्क्यूबेशन सेंटर (ऊष्मायन केंद्र) का आज आर एन सिंह, क्षेत्रीय निदेशक / महाप्रबंधक (उत्खनन), सीएमपीडीआई आरआई-द्वितीय और देवेंद्र महापात्रा महाप्रबंधक (सिविल) जेआरडीए ने उद्घाटन किया गया।
यह पुस्तकालय सह ऊष्मायन केंद्र विभिन्न संगठनों के योगदान से स्थापित किया गया है। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ, धनबाद स्नेहा, परियोजना अधिकारी एसएसए, बलियापुर प्रखंड राकेश भी उपस्थित थे।
गोविन्दपुर स्थित महेंद्र कौशल केन्द्र के रौशन कुमार ने बाल संसद के नवनिर्वाचित मंत्रियों को स्कूल बैग व सीईओ शुभ संदेश फाउंडेशन डेनियल पोनराज ने स्कूल के विद्यार्थियों को खेल सामग्री वितरित की। वहीं सीएमपीडीआई द्वारा सभी छात्रों को पोषण किट वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन अनुज मंडल, एचओडी (भूविज्ञान) और डीके तिवारी, एचओडी (वित्त) सीएमपीडीआई द्वारा किया गया। वहीं नवीन कुमार, असि. प्रबंधक, सीएमपीडीआई ने अन्य अधिकारियों के साथ शिविर का संचालन किया। डॉ सास्वती, डॉ गोपाल प्रसाद व नीरज पाण्डेय (बीएचएमएस) ने मरीजों का उपचार किया।
जांच शिविर में लगभग 300 मरीजों का उपचार किया गया जबकि 150 से अधिक लोगों ने नि:शुल्क पैथोलॉजी सेवाओं का लाभ उठाया। दोनों कार्यक्रमों का समन्वय पीएमयू, जेआरडीए द्वारा किया गया।