आठ साल बाद लाल बाजार उप स्वास्थ्य केंद का उद्घाटन, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ
आठ साल बाद लाल बाजार उप स्वास्थ्य केंद का उद्घाटन, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह :
धनवार प्रखंड क्षेत्र के लालबाजार स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का आठ साल बाद जिला चिकित्सा प्रभारी के निर्देश पर कार्यान्वित करने के लिए गुरुवार को उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रखण्ड प्रमुख गौतम सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, सीओ गुलाजर अंजुम, धनवार चिकित्सा प्रभारी तथा स्थानीय मुखिया सजरुल अंसारी द्वारा सामूहिक रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रमुख गौतम सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य है कि भवन निर्माण के आठ साल बाद स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार जनता को लाभान्वित करने के लिए लाखों करोड़ों रूपये खर्च कर स्वास्थ्य उप केंद्र जैसे महत्वपूर्ण भवन का निर्माण कराई थी। आज चिकित्सा प्रभारी के प्रयास से इसका सफल कियान्वयन किया गया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग उप स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराकर लाभान्वित हो सकेंगे। इस दौरान मुखिया सजरुल अंसारी, पंचायत समिति सदस्य अफसाना खातून, पूर्व मूखिया वारिश अंसारी, राजद के प्रदेश सचिव ग्यासुद्दीन अंसारी, अनवर अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।