झारखंड धाम हाल्ट का उदघाटन

0
IMG-20240124-WA0105

डीजे न्यूज,धनबाद: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी तथा विधायक केदार हाजरा ने बुधवार को झारखंड धाम हाल्ट का उदघाटन संयुक्त रूप से किया। दोनों जनप्रतिनिधि ने इस हाल्ट पर गाड़ी संख्या 03605 महेशमुंडा-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल के ठहराव का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। इस ट्रेन के साथ-साथ ट्रेन संख्या 03606 कोडरमा- महेशमुंडा पैसेंजर स्पेशल एवं ट्रेन संख्या 03369/03370 मधुपुर- कोडरमा- मधुपुर पैसेंजर स्पेशल का भी ठहराव दिया गया है। गाड़ी सं. 03370 कोडरमा-मधुपुर पैसेंजर स्पेशल  16.01 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए 16:02 बजे आगे प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 03369 मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल 21.11 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए 21:12 बजे आगे प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 03606 कोडरमा-महेशमुण्डा पैसेंजर स्पेशल 07.02 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए 07:03 बजे आगे प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 03605 महेशमुण्डा-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल 10.48 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए 10:49 बजे आगे प्रस्थान करेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *