शंकरडीह में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
शंकरडीह में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
डीझजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के शाश्वत वाटिका शंकरडीह में मंगलवार को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन दिगंत पथ के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह व समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने विधिवत रूप से किया। महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस केंद्र में क्षेत्र की युवतियों व महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही उनके प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें केंद्र के माध्यम से ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ताकि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद वे सीधे रोजगार से जुड़ सके। वर्तमान में केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कुल 29 युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया है। शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आगे इस केंद्र में कई अन्य प्रशिक्षण कंप्यूटर, कूकिंग, बाइंडींग सहित अन्य प्रशिक्षण शुरू करने की योजना है जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिले।