टुंडी संकुल संगठन में सक्षम केन्द्र का शुभारंभ
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : आजादी का अमृत महोत्सव – 2.0 अभियान के तहत आज झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के टुंडी आजीविका महिला संकुल संगठन के तत्वधान में टुंडी प्रखंड अंतर्गत संकुल संगठन टुंडी के कार्यालय में सक्षम केन्द्र का शुभारंभ किया गया। बीपीएम अर्जुन साव, टुंडी पंचायत की मुखिया और पंजाब नेशनल बैंक टुंडी के सहायक मैनेजर के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसमें समूहों की दीदियों को वित्तीय समावेशन में जागरूकता लाने, उपयोग संबंधी सहायता करने, उनके शिकायतों का निवारण के साथ वित्तीय संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से सक्षम केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है।
इस अवसर पर प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक अर्जुन साव ने बैंकिग से संबंधित विभिन्न सेवाओं, उत्पादों, उनसे संबंधित दस्तावेजों, उसके उपलब्धता के श्रोतों तथा उत्पादों तक पहुंच सुनिश्चित करने संबंधी विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सक्षम केंद्र के कार्य और दीदियों के लिए दी जाने वाली सेवाओं की भी जानकारी दी।
उन्होंने पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई के नवीकरण के लिए प्रिमियम की राशि बैंक खाता में अनिवार्य रूप से मई माह में रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन सदस्यों के पास रिनुअल के लिए बैंक खाता में बैलेंस नहीं है, वैसे सदस्यों को ब्याज रहित ऋण उनके समूहों से दिया जाय ताकी पैसे के अभाव में किसी का बीमा पॉलिसी फेल न हो जाए।
उन्होंने कहा कि सक्षम केंद्रों की स्थापना सभी संकुल संगठनों में किया जाना है। इसके लिए 18 मई से 20 मई के बीच तिथि निर्धारित है।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक टुंडी के सहायक मैनेजर ने पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई की महता, इसका नवीकरण, नए सद्स्यों का एनरोलमेंट, एपीवाई इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी।
वहीं टुंडी पंचायत की मुखिया ने इसके प्रचार-प्रसार के संबंध में जानकारी दी तथा इस सक्षम केंद्र से सभी दीदियों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। बैंक सखी सह एफएलसी ट्रेनर किरण कुमारी ने व्यक्तिगत खाता, स्वयं सहायता समूह बैंक खाता, सीसीएल खाता खोलने से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी दी। वहीं सामूदायिक समन्वयक देवेन्द्र महतो ने डिजीटल लेनदेन, इसकी जरुरत और महता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में संकुल संगठन के पदाधिकारी, सीसी, आईपीआरपी, कलस्टर के कैडर, सखीमंडल की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।