गिरिडीह सदर अस्पताल में ब्लड कॉम्पोनेंट्स ऑपरेशन यूनिट का उद्घाटन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सदर अस्पताल गिरिडीह में मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा ऑनलाइन ब्लड कॉम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया गया।
मंत्री ने ऑनलाइन सभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस यूनिट के शुरू होने से जिला के लोगों को प्लेटलेट और प्लाज्मा के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि एक यूनिट ब्लड को चार भागों में प्रयोग किया जाएगा। जैसे आरबीसी, डब्ल्यूबीसी, प्लेटलेट और प्लाज्मा। ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट न होने से अभी तक एक यूनिट ब्लड एक ही मरीज के काम आता था। प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की कमी होने पर भी मरीज को पूरा ब्लड दिया जाता था। डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मरीज को रेफर करना पड़ता था क्योंकि डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की कमी होती है। अबतक सदर में इस उपलब्धता नही थी।
ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट में रक्त की एक यूनिट को चार भाग में बांटा जाएगा। जैसे आरबीसी, डब्ल्यूबीसी, प्लेटलेट और प्लाज्मा और जरूरतमंदों को रक्त के जरूरी तत्व ही दिए जाएंगे।
इससे ना सिर्फ लोगों की जरूरत अनुसार सुविधा बढ़ेगी बल्कि जहां एक ब्लड की स्टोरेज की अवधि जो कुछ दिनों की होती है वहीं इसे सेपरेट करने के बाद इसकी रक्त की तत्व अवधि 1 साल की हो जाएगी।
जिले में प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की उपलब्धता नहीं होने के कारण मरीज़ो को अन्य जिले जा कर अपना इलाज करवाना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध होगी।
साथ ही आज कार्यक्रम में उपस्थित उपयुक्त ने हमेशा ब्लड डोनेट करने वाले व्यक्ति व संस्था को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील की।
कार्यक्रम का उद्घाटन करने समय रांची कार्यालय में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री बन्ना गुप्ता, परियोजना निदेशक भुनेश प्रताप सिंह और अपर सचिव झारखंड सरकार अरुण कुमार व एडीजी उपस्थित थे। वहीं सदर अस्पताल गिरिडीह में उद्घाटन के दौरान उपायुक्त नवीन नयन लकड़ा, सी एस डॉ एसपी मिश्रा, डी डीसी, उप महापौर प्रकाश सेठ समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।