थैलीसीमिया मरीजों के आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एप तैयार, गिरिडीह में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन
डीजे न्यूज, रांची :
एचआइवी संक्रमितों की शिकायतें अब झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल साेसाइटी आनलाइन दर्ज करने तथा उनपर आवश्यक कार्रवाई के लिए वेबसाइट का निर्माण किया है। साथ ही थैलीसीमिया मरीजों के आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एप तैयार किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी लांचिंग की।
मंत्री ने इस अवसर पर 1.5 लाख रक्तदाताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए झारखंड स्पेस अप्लीकेशन सेंटर को अवार्ड प्रदान किया। रांची के सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का आनलाइन शुभारंभ किया। इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम व गिरिडीह में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के भवन का आनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने तथा अनाथ बच्चों को आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री आरोग्य योजना का लाभ देने से संबंधित तैयार वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया।