जाताखूंटी में बाड़ी विकास परियोजना का उद्घाटन
जाताखूंटी में बाड़ी विकास परियोजना का उद्घाटन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : जाताखूंटी में बुधवार को आदिवासी वाडी विकास परियोजना का उद्घाटन किया गया। उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक सुनील कृष्ण जहांगीरदार, महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह, जिला विकास प्रबंधक रवि कुमार नाबार्ड ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य आदिवासी किसानों का बागवानी के माध्यम से उनकी आजीविका को सुनिश्चित करना था। साथ ही सामाजिक एवं पर्यावरण सुधार पर कार्य करना परियोजना एवं नाबार्ड का मुख्य उदेश्य है। इस कार्यक्रम में नाबार्ड अधिकारियों के साथ आदिवासी समाज के लोग एवं रिएक्ट संस्था के चेयरमैन विनय भारद्वाज, जाताखूंटी की मुखिया आशा मुर्मू, समाजसेवी शक्ति हेंब्रम, शिव शंकर झा, पंकज कुमार सिंह, मनीष कुमार, अंशुमान सोनी, दिनेश हेंब्रम, बिनोद रजक पिंकू मंडल, शिवलाल मंडल आदि उपस्थित थे।