स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ कर सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ रखने व श्रमदान करने की शपथ दिलाई
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ कर सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ रखने व श्रमदान करने की शपथ दिलाई
डीजे न्यूज, गिरिडीह : शुक्रवार को जिला परिसद अध्यक्ष गिरिडीह की अध्यक्षता में “स्वच्छता ही सेवा-2023” कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड बेंगाबाद के उत्क्रमित उच्च विद्यालय छोटकी खरकडीहा में किया गया। स्वच्छता ही सेवा -2023 अभियान का विषय “कचरा मुक्त भारत” जिसका फोकस साफ सफाई औऱ सफाई मित्रो के कल्याण पर आधारित हैं। “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023” अभियान में यथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पर्यटन स्थल, स्कूल, अस्पताल, नदी किनारे, हाट बाजार, घाट, नालिया एवं सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ करना है। कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक स्थल में स्वच्छता श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया।
उक्त कर्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेंगाबाद, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनिय अभियन्ता, जिला परिषद सदस्य, जिला समन्वयक SBMG, जिला समन्वयक यूनीसेफ सुपपोर्ट देवनेट वाश टीम, मुखिया, प्रखंड समन्वयक समाजसेवी संस्था प्रतिनिधि, सभी शिक्षकगण, जलसहिया एबं ग्रामीण उपस्थित हुए।